मूल निवास एवं भू कानून जनांदोलन टिहरी ने किया ढ़रसाल गाँव के ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अभियान का शुभारंभ

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : दिनाँक 14 नवंबर 2024(गुरुवार) को "मूल निवास एवं भू कानून जनांदोलन,टिहरी " द्वारा मूल निवास भू कानून जागृति अभियान चलाने के तहत ढ़रसाल गाँव के ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अभियान का शुभारंभ किया। ढ़रसाल गाँव टिहरी जिले के उन गाँव मे से एक है, जिन्होंने स्वयं ही उत्तराखंड से बाहरी लोगों को जमीन ना बेचने का निर्णय लिया।


समिति द्वारा सर्वप्रथम गाँव के भुम्याल भैरव देवता के दर्शन कर उनका आह्वान किया तथा शपथ ली कि हम सभी भुम्यालों, ग्राम एवं लोक देवी-देवताओं के मार्गदर्शन मे इस आंदोलन को आगे बढ़ायेंगे। 


समिति के संयोजक देवेंद्र नौडियाल ने इस आंदोलन को अब गाँव गाँव तक पहुँचाने की बात कही तथा सभी उत्तराखंड वासियों से इस मुहिम मे साथ देने का आग्रह किया। 


संरक्षक डा. राकेश भूषण गोदियाल जी ने गाँव वालों से जमीन ना बेचने का आग्रह किया और कहा की यदि बहुत जरूरत हो तो बेचने की बजाय लीज या किराए पर दें।


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं चंबा नगर पालिका  के सभासद शक्ति जोशी ने जमीन को बेचने के दुष्परिणामों से गाँव वालों को अवगत करवाया। 


श्री हँस राज बिष्ट, प्रदीप पालकोट, पर्वत कुमाईं तथा उत्तम तोमर ने जोर देते हुए कहा की ये लड़ाई राज्य आंदोलन की लड़ाई से बड़ी है जिसमे एक बार फिर मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति को सड़कों पर उतरना होगा। 


बैठक की आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमति रजनी भट्ट ने समिति को आश्वसान दिया की इस मुहिम मे वे तथा उनका पूरा गाँव कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलेगा। 


ग्रामीणों ने भी बाहरी व बिचौलियों द्वारा उन्हे प्रताड़ित करने की व्यथा सुनाते हुए कहा कि जमीन ना बेचने का बोर्ड लगाने के बाद भी बिचौलिये व खरीदार अभी भी सक्रिय हैं, किंतु ग्रामीण एवं महिलाओं के कड़े विरोध के बावजूद सफल ना होने पर वे बौखला कर ग्रामीणों को धमकी देने पर उतारू हो गये हैं। 


जन आंदोलन से जुड़े सदस्यों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस तरह की स्थिति मे वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं एवं जरूरत पड़ने पर शासन व प्रशासन पर दबाव बनाकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जायेगी।


ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीनों को ना बेचने के निर्णय का स्वागत करते हुए समिति द्वारा ग्राम सभा के प्रतिनिधि एवं जागरूक ग्रामीणों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। 


बैठक का संचालन आंदोलन के सह- संयोजक अमित पंत ने किया।


बैठक मे डा. राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत, हँसराज बिष्ट, शक्ति जोशी, उत्तम तोमर, पर्वत कुमाईं, सतीश चमोली, प्रदीप पालकोट, रजनी भट्ट, पूर्णानंद भट्ट, दिनेश प्रसाद, कविता, राकेश प्रसाद,बुद्दि प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top