ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शुक्रवार को गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में आर एस एस कार्यालय नई टिहरी में नेहरू युवा केंद्र एवं सेवा भारती टिहरी द्वारा पर्यावरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सह प्रान्त सेवा प्रमुख राकेश बडोनी , सेवा भारती टिहरी से सुशील चंद्र तिवारी व प्रीतम सिंह नेगी तथा नगर प्रचारक अभिषेक अतिथि के रूप में मौजूद रहे l
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र की वालंटियर आंचल और अंजली द्वारा किया गया l
यह प्रतियोगिता 02 वर्गों में करवाई गई.
जूनियर और सीनियर
जूनियर में दीपिका ने प्रथम हिमांशु ने द्वितीय और ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं
सीनियर वर्ग में सुदेश भट्ट प्रथम मयंक नेगी द्वितीय और आयुषी खंडूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l