Team uklive
टिहरी : चम्बा ब्लॉक के खुरैत निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वामी राम तीर्थ बादशाही थौल वकील प्रदीप सकलानी के भाई प्रमोद सकलानी के द्वारा नशा मुक्त शादी कर समाज मे आदर्श स्थापित किया। इसके लिए उनके द्वारा कार्ड पर शराब नही संस्कार मुहिम को प्रिंट कर वितरित किया गया। शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा के द्वारा वर वधु को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बहुगुणा ने कहा कि आज विजय दशमी है विजयदशमी का यह त्योहार हमें प्रेरणा देता है कि हम सिर्फ अपनी चिंता न करें, बल्कि व्यक्तिगत स्वार्थ और फायदों से ऊपर उठकर मानव कल्याण के लिए कार्य करें तथा दूसरों के हित का भी ध्यान रखें, तभी सही मायनों में यह मानवता की विजय का पर्व होगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रविंद्र सकलानी दुल्हन पूजा दिनेश उनियाल दुल्हे के पिता भरतराम सकलानी माता रूकमणि देवी ने शराब नहीं संस्कार मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि नशा को हम को पहृले स्वंय से त्याग करना चाहिए फिर हम दूसरे को कहने लायक हो जाते हैं .
सुशील बहुगुणा नशा मुक्ति पर अच्छा कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर शांति प्रसाद वरिष्ठ अधिवक्ता,राडस संस्था के जगदीश बडोनी रंजीता थपलियाल आदि उपस्थित थे।