सामुदायिक भवन मैदार ( पोखरी) के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए जिलाधिकारी से शिष्ट मंडल ने की मुलाकात

Uk live
0

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 


 टिहरी :   नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवन मैदार पोखरी पट्टी क्वीली के लिए शौचालय एवं पुश्ता निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत कराने के लिए शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी से नई टिहरी मे मुलाकात की है, शिष्ट मंडल में शामिल धनसिंह सजवाण अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्र नगर, डी पी उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा, जगत सिंह असवाल संस्थापक बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति ने बताया कि  गरीब लोगों की सेवा के लिए क्षेत्रीय जनता की मांग पर मैदार पोखरी मे टी एच डी सी कोटेश्वर ने सेवा मद में भवन निर्माण कराया है लेकिन भवन मे शौचालय नहीं है तथा पुश्ता निर्माण करने के लिए धनराशि की आवश्यकता है, ग्राम पंचायत प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल प्रबंधक पावर ग्रिड कारपोरेशन फफराणा पोखरी से मिला है, महाप्रबंधक ने कहा कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद धनराशि स्वीकृत करवायी जायेगी, बताया कि क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी धनराशि स्वीकृत करने के लिए  जिलाधिकारी को लिखा है।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि  अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top