ब्रेकिंग टिहरी : ताछला के पास आईटीबीपी की बस सड़क पर पलटी, जवान घायल

Team uklive


टिहरी :  ताछिला के पास ITBP की बस पलट गई है।

जानकारी पर  खाड़ी से और NN से एम्बुलेंस रवाना हुई 

 कुछ घायल हैं, 108 मौके पर है

 कुल-39 जवान थे

07 घायल जवानों को फकोट एम्बुलेंस सीएचसी खाडी ला रही हैं व नरेन्द्रनगर एमबुलेंस रवाना है।

 मार्ग सुचारू है।

कुछ घायलों को मौके पर फस्टएड दिया जा रहा हैं।

 सभी सामान्य घायल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त