अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के शिष्टमंडल ने की अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती से शिष्टाचार भेंट

Team uklive


टिहरी / देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का एक शिष्टमंडल  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा  मुकुल सती से मिला तथा अपर निदेशक  माध्यमिक शिक्षा बनने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवँ शुभकामनाएं दी ।

     शिष्टमंडल ने अपर निदेशक  से अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को राजकीय की भांति छात्र छात्राओं को गणवेश ,खेल सामग्री एवँ खेल कूद हेतु धनराधि , अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने आदि कई विन्दुओं पर चर्चा हुई. 

 अपर निदेशक  ने आश्वस्त किया  कि उक्त माँगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

   जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग एवँ टिहरी गढ़वाल में जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में भी शिष्टमंडल प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से मिला तथा वेतन भुगतान हेतु कार्यवाही करने की माँग की लेकिन निदेशक महोदय को एक महत्वपूर्ण बैठक में शासन जाना था तो संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने  आश्वस्त किया है कि इस पर कोई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा ।

    राजकीय शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन में जाकर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया । शिष्टमंडल में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ,प्रांतीय मंत्री कपूर सिंह पंवार, ज़िला सरंक्षक आर सी शर्मा,जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,ज़िला मंत्री विजयपाल सिंह जगवाण ,उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल,सँयुक्त मंत्री अम्बिका प्रसाद गैरोला आदि सम्मिलित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए