रिपोर्ट : DP उनियाल
गजा : शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी पट्टी क्वीली टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ0 वंदना सेमवाल द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओ ने शिक्षक दिवस पर अनेकों सांरकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। इसी को परिलक्षित करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए, छात्र-छात्राओ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करवा कर सुरु किया, इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य गीत कविताओं भाषण,शेरो शायरी इत्यादि द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ अनुशासन, निरंतर पठन पाठन व अपने मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत करते रहने को कहा। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा संस्कृत विषय में आये नवीन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गणेश भागवत का महाविद्यालय परिवार में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम आयोजन में प्रतिभागी छात्रों में जास्मिन,शिवानी,अंजना,
मानसी, सावित्री, काजल, मिनाक्षी,पूनम, किरन आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी महाविद्याल के छात्र-छात्राओं में मनीषा, काजल, पूजा, अंजना, किरण निकिता आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बी ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा
द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक सरिता सैनी, डॉ गणेश भागवत, डॉ मुकेश सेमवाल, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अमिता, अंकित सैनी, नरेन्द्र बिजल्वाण समस्त कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें