काणाताल होटल एसोशियसन की बैठक संपन्न, विधायक किशोर उपाध्याय ने की शिरकत

 Team uklive


टिहरी : आज  काणाताल होटल एसोशियसन की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  विधायक  किशोर उपाध्याय ने स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत एसोशियेशन को कूड़ा  निस्तारण हेतु 02 गाडी देने की घोषणा  जिलाधिकारी  से देने की स्वीकृति प्रदान की.

इसके  साथ ही कमान्द से काणाताल क्षेत्र में धनोल्टी तक नई पम्पिंग योजना बनाने और विद्युत विभाग से उक्त क्षेत्र में पंच केविल डालने के लिए कहा गया. 

बैठक में अध्यक्ष प्रवीन चन्द रमोला,  संरक्षक मनोहर डबराल संयोजक- अरविन्द रणावत, उदय,  अरुण विष्ट, सचिव दीपक नेगी,  कोषाध्यक्ष सुरेश रमोला, कीर्तिशर्मा, मीडिया प्रभारी दीपेश रमोला एव समस्त होटल स्वामी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त