जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों द्वारा आपदा सुरक्षात्मक के कार्य निरंतर जारी

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं सुरक्षात्मक कार्यों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों द्वारा आपदा सुरक्षात्मक के कार्य निरंतर जारी हैं।


सभी संबंधित विभागों द्वारा सुरक्षात्मक कार्य, राहत कार्य, सर्वे कार्य एवं प्राक्लन के कार्य लगातार जारी हैं। पीएमजीएसवाई द्वारा बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मार्ग पर नदी के किनारे तटबंध एवं अन्य कार्य प्रगति पर किए जा रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा पिंसवाड़ क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र/गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किए जा रहे हैं। 


इसके साथ ही राहत शिविरों में प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित जारी हैं।अस्थाई राहत शिविर रा.इ.का. विनकखाल में व्यवस्थाओं के प्रबन्धन/संचालन हेतु तैनात नोडल अधिकारियों के कार्यों/ उत्तरदायित्वों को आज शनिवार से 16 अगस्त 2024 तक विस्तारित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के.के. मिश्रा ने अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का गम्भीरता से अनुपालन करने को कहा है। 


जनपद में गत माह जुलाई के अंतिम सप्ताह में अतिवृष्टि/भूस्खलन/बाढ़/बादल फटने से घनसाली और बालगंगा तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत थाती बूढ़ाकेदार, तोली, कोट, जखाणा, विशन, अगुण्डा, कोटी, पिंसवाड़, जखन्याली, मुयालगांव, होल्टा तथा ग्राम पंचायत भिगुन के राजस्व ग्राम तिनगढ़ आदि में जनहानि, पशु हानि होने के साथ ही विद्युत एवं पेयजल लाइनों, सिंचाई नहरों, फसलों, खेतों, सड़क मार्गों, पुलियाओं एवं विभागीय परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा। उक्त गांवों में मनरेगा श्रमिक द्वारा क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गों / पुलिया के सुधारीकरण का कार्य किए जा रहे हैं।


इसके साथ ही जंगली जानवरों के खतरे को कम करने एवं आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा एनएच 34, 58, 707, 707ए एवं ग्रामीण सड़कों पर झाड़ी कटान और नाली सफाई के कार्य प्रगति पर हैं।


 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !