रात भर हुई भारी बारिश से पोखरी में सोहन लाल मकान गिरा

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी / प्रतापनगर : रात भर हुई भारी बारिश से पोखरी में सोहन लाल मकान गिरा 


गनीमत रही पूरा परिवार घर से बाहर आ गया था 


प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रंमोली मध्य पोखरी गांव में सुबह जब घर परिवार के लोग खड़े उठ ही रहे थे की भर भराकर मकान का अगला हिस्सा गिर गया और घर में चीख पुकार शुरू हो गई. 

रोज की तरह सुबह परिवार की महिलाएं जल्दी उठ गई थी. 

बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहे थे इतने में मकान का अगला हिस्सा पूरा गिर गया और बच्चों महिलाओं में चीख पुकार मच गई गनीमत रही  इस घटना से किसी को चोट नहीं आयी 


प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली में सोहन लाल ,उमेद लाल पुत्र मोलू लाल का मकान रात भर हुई भारी बरसात से आगे का हिसा पूरा टूट गया l


जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी प्रताप नगर से वार्ता कर संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक से मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को आपदा मद से राहत राशि देने की मांग की है ।

 अमरा देवी माता जी 72

संगीता देवी  30 पत्नी सोहन लाल

मनोज लाल भाई 40 विकलांग

 कुमारी नब्या 12 कुमारी दिब्या 9

 नवीन 6 लक्की 3 साल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !