Team uklive
टिहरी : आज टिहरी में महिला कांग्रेस ने बंगाल कलकत्ता की ड़ा.बेटी व उत्तराखंड रूद्रपुर में महिला नर्स के साथ हुए जघन्य कृत्य के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा बीजेपी सरकार मे इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा ये सरकार की नाकामी उजागर करता है.
पुतला दहन मे जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल आशा रावत, अनिता रावत शहर अध्यक्ष जिला , प्यारी देवी ब्लाक अध्यक्ष रजाखेत प्रतापनगर ,हंसा रमोला महिला उपाध्यक्ष व लक्ष्मी नेगी उपाध्यक्ष जिला,आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
आशा रावत महिला जिलाध्यक्ष टिहरी


