कलकत्ता में रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में कल 17 अगस्त को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ का काला फीता बांधकर विरोध का ऐलान

Uk live
0

Team uklive


देहरादून / टिहरी : कलकत्ता में रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध  में कल शनिवार  17 अगस्त प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने सभी जनपदों की इकाइयों से विरोध दर्ज किये जाने का निवेदन किया है. 

अध्यक्ष, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के पत्र दिनांक 16.08.2024 के अनुसार  कलकत्ता में रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई घटना के सम्बन्ध में शनिवार 17 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों से विरोध दर्ज करने में सहयोग किये जाने का आह्वान किया गया है।

 बताया कि कल  समस्त प्रदेश/जनपद ब्लाक स्तर पर कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करवाएँगे तथा प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों में प्रतिभाग करेंगे।

अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि कल सभी कर्मचारी, अधिकारी बांह मे काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top