रिपोर्ट : DP उनियाल
टिहरी : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया , जिसमें दिनेश सिंह खाती अध्यक्ष व सीमा रावत निर्विरोध चुने गए। अभिभावक संघ गठन से पहले शैक्षिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
कालेज के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने विगत शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणाम व त्रैमासिक परीक्षा परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्कृष्ट परीक्षाफल एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। निवर्तमान अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती तथा उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कालेज के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती,उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय ने विगत 3 सालों के हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा पुरुस्कार प्राप्त किया है, साथ ही हर साल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अच्छा स्थान प्राप्त किया है
अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है, वर्तमान समय में छात्र छात्राओं की संख्या 500 से अधिक हो गई है। अभिभावक संघ गठन में दिनेश सिंह खाती को अध्यक्ष, सीमा रावत को उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य ताजवीर सिंह खाती , महादेब सिंह चौहान चुने गए।
इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण, अभिभावक उपस्थित रहे।