राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता में ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन में से कोई एक प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में कराई जानी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजनार्थ खेल विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय नई टिहरी में फुटबाल एवं बैडमिन्टन की प्रतियोगिताएं, मुनिकीरेती स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, बास्केटबाल एवं खो-खो की प्रतियोगिताएं तथा नरेन्द्रनगर इन्डोर स्टेडियम में बैडमिन्टन एवं टी.टी. की प्रतियोगिता करायी जायेगी। सभी वर्गों में विजेता प्रतिभागियों को मैडल/ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त