Team uklive
टिहरी : कुछ समय पूर्व टिहरी झील में हाउसबोट(क्रूज) संचालन हेतु आवेदन मांगे गए थे।
जिसमे दो हाउसबोटों की अनुमति है और छह आवेदन TADA को प्राप्त हुए हैं जिसका साक्षात्कार 28 अगस्त को रखा गया है।
गौर करने लायक बात यह है कि उपरोक्त विभाग(TADA) जिस पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आता है उसके मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयेश रावत के नाम से इसमें आवेदन किया गया है।
साथ ही टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष के पति रघुनाथ सिंह सजवान (जो स्वयं भी जिला पंचायत के सदस्य हैं) के नाम से भी आवेदन किया गया है जबकि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भी चयन समिति में सदस्य होते हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह साक्षात्कार पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो,ये कैसे सम्भव है?
कांग्रेस प्रदेश सदस्य एवं राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने पूरे मामले मे घपले का आरोप लगाया है.



