अशासकीय वित्त विहीन विद्यालयों ने की वेतन अनुदान दिए जाने एवँ टोकन ग्रांट/प्रोत्साहन धनराशि सम्बन्धी शासनादेश निरस्त करने की मांग

 Team uklive



टिहरी : अशासकीय वित्त विहीन विद्यालय संगठन की बैठक आज संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह गुसाईं जी की अध्यक्षता में श्री शरनजीत इंटर कॉलेज भारू वाला क्लेमनटाउन देहरादून में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा अशासकीय वित्त विहीन विद्यालयों की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर रोष व्यक्त किया गया । बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुसाईं एवँ प्रान्तीय महामंत्री श्री अरविंद सिंह रौथाण ने कहा कि वर्ष से 2017  वेतन अनुदान की पत्रावली शासन में लंबित पड़ी हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की है और अब वेतन अनुदान की जगह टोकन अनुदान दिए जाने की बात की जा रही है जो बिल्कुल अव्यवहारिक है टोकन ग्रांट निश्चित समय के लिए तो दी जा सकती है लेकिन हमेशा ही टोकन ग्रांट दिया जाना अव्यवहारिक है उन्होंने 21 अगस्त से गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र में टोकन ग्रांट / प्रोत्साहन धनराशि वाले शासनादेश को निरस्त कर वेतन अनुदान की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की माँग की ।

    बैठक में संघ के प्रान्तीय सरंक्षक एवँ अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि टोकन ग्रांट देने से इन विद्यालयों के कई वर्षोँ से कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं एवँ कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा जो कि वर्षों से वेतन अनुदान की प्रत्याशा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसलिए टोकन ग्रांट सम्बन्धी शासनादेश को निरस्त कर अविलंब वेतन अनुदान की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाय तथा अविलंब इन विद्यालयों को वेतन अनुदान में सम्मिलित किया जाय ।

बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुखपाल कोहली ने कहा बिना वेतन अनुदान के इन विद्यालयों का संचालन किया जाना असंभव है क्योंकि इन विद्यालयों में ऐसे परिवेश के छात्र छात्राएं पठन पाठन करते हैं जो कि शुल्क देने में असमर्थ हैं इसलिए इन विद्यालयों को अविलंब वेतन अनुदान दिया जाय  । 

  बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 सितंबर 24 प्रदेश के सभी वित्त विहीन विद्यालयों के प्रबन्धसमिति के पदाधिकारियों , शिक्षक शिक्षिकाओं एवँ कर्मचारियों का एक विशाल सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री जी को प्रांतीय सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा ।

    बैठक में संगठन के जनपद हरिद्वार के जिला संयोजक विंनोद कुमार ,सह संयोजक अवनीश कुमार गुप्ता ,टिहरी गढ़वाल के जिला संयोजक सुरेश ममगाईं,सह संयोजक दौलत सिंह भंडारी ,माँगे राम ,प्रदीप राणा ,दीपक चौहान, सजंय बेलवाल , पवनेश कुमार,नरेंद्र सिंह राणा , आशीष कुमार आदि कई प्रबंधक, शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए