भूवैज्ञानिक टीम ने घुत्तू में 10 गांवों का किया भूगर्भीय निरीक्षण

 Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में भूवैज्ञानिक टीम ने तहसील घनसाली के घुत्तू क्षेत्र में शनिवार को ग्राम जोगियाडा, चंदला, सिंदवाल गांव, वीना गांव, मलेथा का तथा रविवार को भाट गांव, ग्राम बगर, अंकवाण गांव, चक्रगांव का भूगर्भीय निरीक्षण किया। 


भूवैज्ञानिक टिहरी गढ़वाल  प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम अभी देवलिंग का निरीक्षण करेगी, जबकि अन्य शेष ग्रामों का निरीक्षण सोमवार को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भूवैज्ञानिक टीम द्वारा 10 गांव का भूगर्भीय निरीक्षण कर क्षेत्र में भूगर्भीय डाटा एकत्र कर लिया गया है, जिसका विश्लेषण कर भूगर्भीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। उन्होंने अतिसंवेदनशील भवनों के परिवारों को मानसून में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। 



भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार घनसाली महेशा शाह, सम्बंधित ग्राम प्रधान व आपदा प्रभावित परिवार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त