Team uklive
टिहरी : स्थानीय ग्रामीणो जनता दरबार में की जा रही शिकायतो तथा उच्चाधिकारियो के निर्देशो के अनुपालन में टिहरी वन प्रभाग नई टिहरी के अन्तर्गत माह-अगस्त 2024 में बन्दरो को युद्ध स्तर पर पकडने तथा बन्धियाकरण हेतु चिडियापुर भेजने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अब तक 150 बन्दरो को टिहरी नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से पकडकर चिडियापुर टिहरी रेंज द्वारा भेजा चुका है। यह कार्यकम पूरे माह चलाया जायेगा जो कि बादशाहीथौल, चम्बा, जाखणीधार, कण्डीसौड, कौडिया आदि स्थानो पर भी चलाया जायेगा।
होशियार सिंह वन दरोगा के निर्देशन में मो० फैजान एण्ड पार्टी के द्वारा स्थान-स्थान पर प्रतिदिन बन्दर पकडे जा रहें है।