Team uklive
देहरादून : स्वतंत्रता दिवस की 78 वी वर्ष गाँठ पर आज दुरोंन जागृति विकास संस्था ई, 1/ ब्लॉक एम डी डी ए कालोनी डिफेंस कालोनी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस बडे धूम धाम से मनाया गया जिसमें एम डी डी ए कालोनी, केदारपुरम, शिव नगर एवं अन्य लोगों ने खूब बड चड कर भाग लिया जिसका संचालन डी एम कोठारी , द्वजारोहन , सतेस्वर प्रसाद चमोली द्वारा एवं सहयोग संस्था के अन्य पदाधिकारी डी पी चमोली, बचन देब नौटियाल, एन सी जोशी, के आर जखमोला, बी एस बर्थवाल के द्वारा किया गया.
देवी लाल गैरोला, वीरेंद्र ममगाइ, डॉक्टर जे पी जोशी, विजया रावत ने अपने अपने विचार रखते हुए देश और दुनिया को अपने विचारों से अबगत कराने की कोशिश की.
संस्था के पदाधिकारि के आर जखमोला, एन सी जोशी, बी डी नौटियाल, बी एस बर्थवाल ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचारों से सभा को संबोधित किया.
इसी कडी में डी पी चमोली ने गढवाली कविता के माध्यम से भी देश के उन बीर सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया और अंत में डी एम कोठारी ने कुछ मुख्य बिंदुओं पर अपने विचार रखते हुए देश को देश की मुख्य धारा में चलने और बिघटन वाली ताकतों से आगाह हो कर चलने पर बल दिया.
इसी के साथ सभा का समापन करते हुए मिठाई बितरण का कार्यक्रम संपंन हुआ.