मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मुद्दों पर नागरिक मंच ने ब्यापार मण्डल सहित अन्य संगठनों के साथ की चर्चा

Uk live
0

Team uklive



टिहरी गढ़वाल 7 अगस्त 2024। नई टिहरी शहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शुद्ध  पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज मिलन केंद्र बौराड़ी में नागरिक मंच, व्यापार मंडल, और होटल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों की एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें शहर की प्रमुख समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।

नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य मुद्दा मेडिकल कॉलेज की स्थापना टिहरी शहर के अंदर करवाना रहा. 

 वक्ताओं ने रीह ग्रेविटी पेयजल योजना, जिला अस्पताल में तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराने , आन्तरिक सडकों की मरम्मत,साफ सफाई जैसे अहम मुद्दों को भी उठाया।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नागरिक मंच के अध्यक्ष, सुंदर लाल उनियाल ने कहा  कि पुरानी टिहरी के डूबने के बाद, नई टिहरी को बड़े सपनों के साथ बसाया गया था। लेकिन शहर में अब भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जो विकास की राह में बाधा बन रही हैं। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं की कमी शहर के लिए एक बड़ी चुनौती है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना अगर शहर के आसपास हो तो स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ यहां के स्थानीय व्यवसायियों को रोजगार भी मिलेगा।

ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा हमारी प्रमुख मांगो मे से मेडिकल कॉलेज और रोपवे का निर्माण करना था जिसमे रोपवे का निर्माण तो कोटी  से पिकनिक स्पॉट तक था साथ ही टिहरी शहर मे जिला अस्पताल के 10 मीटर की परिधि के भीतर मेडिकल कॉलेज की स्थापना थी परन्तु यहां पर जगह की उपलब्धता ना होने से बी पुरम मे मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जिससे यहां के ब्यापारीयों को कोई फायदा नही मिल पायेगा. 

ब्यापार मण्डल के जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने इंडियाणा मे मेडिकल कॉलेज को बेहतर बताया तो वहीं नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी, वरिष्ठ बीजेपी नेता खेम सिंह चौहान, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, ब्यापारी लववीर चौहान, गंगा भगत नेगी, देवेंद्र नौडियाल सहित कई लोगो ने अपने विचार रखें l

बैठक में वक्ताओं ने विधायक किशोर उपाध्याय की सराहना की, जिन्होंने टीएचडीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की दिशा में पहल की है।

बैठक में घुत्तू रीह ग्रेविटी पेयजल योजना का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे इस योजना को जल्द से जल्द अमल में लाएं, ताकि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

नई टिहरी की समस्याओं पर चर्चा करते हुए, वक्ताओं ने बताया कि शहर की विकास की संभावनाओं को तब तक पंख नहीं लग सकते जब तक इन मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जाता। बैठक में शामिल सभी संगठनों ने इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने की मांग की और कहा कि यह शहर के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बैठक के अंत में सभी संगठनों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया कि वे इन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए चण्डी प्रसाद डबराल जी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो 15 दिन के अंदर उपरोक्त मुद्दों पर अपने सुझाव देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top