स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हस्त निर्मित राखियां, राष्ट्रीय ध्वज, स्थानीय सब्जियों का CDO ने किया निरीक्षण

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री सशक्त बहिना योजना अंन्तर्गत रीप एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कल्क्ट्रेट परिसर व विकास भवन परिसर में हस्त निर्मित राखियां, राष्ट्रीय ध्वज, स्थानीय सब्जियां, अनाज, जैम, चटनी तथा हैडलूम सजावटी वस्तुओं के स्टॉल का मुख्य विकास अधिकारी  जय किशन ने विक्रय की जाने वाली वस्तुओं का निरीक्षण किया l 


इस दौरान उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्धन को व्यापक स्तर पर आत्मनिर्भरता की ओर केन्द्रित कर रही महिला समूहों का यह समूहिक प्रयास निश्चित रूप से अन्य महिलाओं के लिये भी आय सृजन के सुअवसर है  l 



विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा आजीविका के क्षेत्र में अतुल्य व सराहनीय कार्य किया जाना उनकी कड़ी मेहनत व दृढ़ता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणा स्पर्धा है l छोटे- छोटे समूहिक प्रयासों से ही  आजीविका कार्यों को हम नई दिशा प्रदान कर सकते है l 



इस मौके पर महिला समूहों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को राखी पहनाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय हेतु शुभारंभ किया गया  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top