समाजसेवी सुशील बहुगुणा की मुहिम ला रही रंग, चंबा ब्लॉक के सीड में अंजली की शादी की मेहंदी रस्म में नही हुई कॉकटेल पार्टी
ज्योति डोभाल
टिहरी : समाजसेवी सुशील बहुगुणा की मुहिम अब रंग लाने लगी है l
कई शादियों मे शराब नहीं संस्कार दो मुहिम के बाद अब चंबा ब्लॉक के सीड में अंजली की शादी की मेहंदी रस्म में भी कॉकटेल पार्टी नही हुई l
नशे के प्रचलन को रोकने के लिए क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं।
मंगलवार को चंबा ब्लॉक के सीड में अंजली की शादी की मेहंदी रस्म में कॉकटेल पार्टी नहीं हुई। अंजली ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिएं अभिशाप है जिसको हम युवाओं को खुद से शुरू करना होगा l
सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने शादी में कॉकटेल पार्टी न होने पर मंगलवार को बारात में आए सभी मेहमानों को एक समय की पिठाई लगाकर उनका स्वागत किया।
गांव की महिलाओं ने इस पहल के लिए सामाजिक कार्यकर्ता का आभार जताया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा समाज को विनाश की ओर धकेल रहा है।
नशे से बचने के लिए युवा पीढ़ी को इस मुहिम में शामिल होना चाहिए। महिला मंगल दल अध्यक्ष असरुफी देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शराब विरोधी इस मुहिम को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, तभी हमारा समाज ऐसे नशे से मुक्त होगा। इस मौके पर जय कृष्ण डबराल हेमलता डबराल दीपक रजनी देवी बवली देवी, सविता, विमला, दीपा, कविता, उर्मिला देवी, सवित्री, अंजलि, प्रमिला, कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें