आज के दिन ही नई टिहरी नगर को टिहरी नगर का दर्जा मिला था : दिनेश डोभाल

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर पुण्य आत्मा को शत् -शत् नमन! 

अजब संयोग है कि इस पुण्य तिथि को  ही नई टिहरी नगर को टिहरी जनपद मुख्यालय घोषित होने वर्ष 1990 से पूर्व 25 जुलाई वर्ष 1989 में  शासन द्वारा  नई टिहरी नगर को  नगरीय क्षेत्र का दर्जा (नगर पालिका परिषद टिहरी  की सीमा में सम्मलित किया गया था) दिया गया था ! 

राज्य आंदोलनकारी एवं बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा कि गौरतलब है कि बहुउद्देशीय टिहरी बांध परियोजना के निर्माण फलस्वरुप  टिहरी बांध झील में जलमग्न हुए ऐतिहासिक  टिहरी नगर के एवज मे नई  टिहरी नगर को निर्मित किए जाने  हेतु टिहरी  जनपद के ही चम्बा विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र  ग्राम  कुलणा, मोलधार एवं बौराडी सहित  समीपवर्ती बन भूमी की  अधिग्रहित किया गया था! 

 नई टिहरी नगर को नगरीय क्षेत्र का  दर्जा मिलने की 34 वीं वर्ष गांठ पर  राज्य आन्दोलनकारी  बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के  जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने  नई टिहरी नगर वासियों को  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की  हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top