सोनीपत से आए उपद्रवी, चार कावड़िएं गिरफ्तार

 ज्योति डोभाल टिहरी 


टिहरी : 20 जुलाई  को राहुल गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता निवासी निकट एसएसबी कैंप कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती  द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके साथ जानकी पुल पार्किंग में काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट निवासी मित्र विहार, ढाल वाला थाना मुनि की रेती, अजय पुत्र हरिओम निवासी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती तथा सुभाष पुत्र पृथ्वी ढोंडियाल निवासी कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती के साथ वाहन संख्या HR 10AR - 9950 ट्रैक्टर का पार्किंग शुल्क लेने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई तथा उनके साथ काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है। 

उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। 

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मुकदमा दर्ज किया गया l

जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक  कमल कुमार थाना मुनि की रेती द्वारा संपादित की जा रही है। विवेचना से महंत सौरभ गिरी नागा बाबा पुत्र स्वर्गीय अष्ट कौशल महंत आजाद गिरी निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 40 वर्ष), दिव्य उर्फ दीपू पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) रजत पुत्र विनोद कुमार निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) अरुण पुत्र संदीप निवासी उपरोक्त (उम्र 18 वर्ष) में का नाम प्रकाश में आया। 

प्रकाश में आए व्यक्ति कावड़ जल लेने हरिद्वार आए थे तथा नीलकंठ मंदिर दर्शन से आने के उपरांत जानकी पुल पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर पार्किंग वालों के साथ मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया।   उपरोक्त अभियुक्त गणों को माचिस फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार भी बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे मे  पुलिस द्वारा  लिया गया। बताये कि गिरफ्तार अभियुक्तों  को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव