Team uklive
टिहरी : रविवार 14 जुलाई को एक महिला नाम पता अज्ञात ने कोतवाली नई टिहरी क्षेत्रांतर्गत चौकी झील के पास स्थित डोबरा चांटी पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
पहचान के प्रयास किये जा रहे हैँ व आसपास के गावों मे बताया जा रहा है.
पुलिस ने अपील मे कहा है कि यदि किसी थाने से सम्बंधित हो तो कृपया कोतवाली नई टिहरी/चौकी कोटी कॉलोनी को अवगत कराने की कृपा करें।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
