ब्रेकिंग टिहरी : जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगो की मौत, एक घायल
ब्रेकिंग टिहरी
जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना
पेड़ हटा दिया है। नायब तहसिलदार आगे बढ़ गए
भानु प्रसाद 50 वर्ष उनकी पत्नी नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष की मौत पुत्र विपिन पुत्र 28 वर्ष घायल हो गए.
प्रशासन की टीम राहत कार्य मे लगी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें