ब्रेकिंग टिहरी : जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगो की मौत, एक घायल

ब्रेकिंग टिहरी 


 जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार  AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना 

 पेड़ हटा दिया है। नायब तहसिलदार आगे बढ़ गए

 भानु प्रसाद 50 वर्ष उनकी पत्नी नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष की मौत पुत्र विपिन पुत्र 28 वर्ष घायल हो गए. 

प्रशासन की टीम राहत कार्य मे लगी है. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त