भव्य रूप मे मनाया शौर्य दिवस, शहीदों के परिवार जनों को किया सम्मानित

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


नई टिहरी : देश की शहादत के लिए मर मिटने वाले हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को  शहीद स्मारक बोराडी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शौर्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया. 

जिसमें  जनपद के अमर शहीदों के आश्रितों, परिवार जनों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्मानित किया गया l

इस कार्यक्रम के उपलक्ष में नई टिहरी नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। 

इस अवसर पर  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  राजेश नौटियाल, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष  राकेश राणा, पुलिस उपाधीक्षक ओसिन जोशी, उप जिलाधिकारी  संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी  मोहम्मद कामिल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी  योगेंद्र यादव सहित भारी संख्या में भारतीय सेना के सेवानिवृत्ति जवान एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त