नाबालिग अपहर्ता को लेकर भागने वाले अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने शाहजहांपुर से किया गिरफ्तार
Team uklive
टिहरी : नाबालिग अपहर्ता को लेकर भागने वाले अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस के मुताबिक 22 मई को पिंकी देवी पत्नी हरि मंडल निवासी किराए का मकान थाना मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी नाबालिक पुत्री प्रीति (काल्पनिक नाम) 18 मई को घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसको काफी तलाश किया गया उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर के आदेश अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में अभियोग के त्वरित निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया।
बताया कि विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर प्रकाश में आए जिसमें नाबालिक अपहर्ता प्रीति द्वारा किसी अज्ञात से लंबे-लंबे समय तक वार्ता करना पाया गया.
विवेचना से पाया गया कि अपहर्ता द्वारा करण पांडे पुत्र स्वर्गीय राजीव कुमार निवासी ग्राम कोल, अलहादपुर, बाहरी जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 से बात करती थी तथा कारण उपरोक्त द्वारा ही अपहर्ता को तपोवन से भगा कर ले गया.
साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि होने पर अभियुक्त करण उपरोक्त को 08 जून को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया.
बताया कि उक्त युवक को न्यायालय भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें