अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विधिक जनजागरूकता का आयोजन

 ज्योति डोभाल 


टिहरी :  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर बुधबार को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड चम्बा, टिहरी गढ़वाल के सभागार में आयोजित  किया गया। 

शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा  सभागार में उपस्थित विजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों व ब्लॉक चम्बा के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया,  साथ ही उपस्थित जन समूह को एन.डी.पी.एस. कानून के प्रावधानों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विजन होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर  प्रदीप कोठारी द्वारा भी बच्चो को नशामुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर थाना चम्बा के उपनिरीक्षक  जय कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक स्वयंसेवी गुड्डी रावत आदि जनमानस उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मिंया द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त