गुरु कैलापीर देव का जामक,डिडसारी में भव्य स्वागत, 30 वर्ष बाद आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता नाल्ड कठूड की प्रजा से मिलन

Uk live
0

 Team uklive


उत्तरकाशी।बूढाकेदार क्षेत्र के आराध्य देव गुरु कैलापीर का उत्तरकाशी के सिरोर, जामक कांमर,डिडसारी पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता गत 6 जून से उत्तरकाशी जनपद के गाजणा कठूड़ व नाल्ड कठूड़ के  दर्जनों गांव के भ्रमण के लिए यहां पहुंचे। आराध्य गुरु कैलापीर देवता 30 साल बाद उत्तरकाशी जनपद अपनी प्रजा से मिलने के लिए आए हैं। रविवार को जामक,डिडसारी में आराध्य गुर कैलापीर देवता का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत  किया। इस दौरान देवता  ने ग्रामीणों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। आज सोमवार को देवता स्याबा व सौरा गांव में रहेंगे। जिसके बाद कार्यक्रम के अनुसार देवता अपने नौ दिवसीय भ्रमण साथ गंगोत्री धाम स्नान करेंगे,साथ ही अन्य गांवों का भ्रमण करेंगे। आराध्य देव गुरु कैलापीर के 51 चेला 52 वीर भी साथ अपनी 90 जूला की प्रजा को दर्शन देकर उनको सुख समृद्धि का आर्शीवाद दे रहा है। इस अवसर पर बूढ़ाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी,  धीरेंद्र नौटियाल, शिव शरण नंद सेमवाल, विक्रम सिंह तोमर , सुशील सेमवाल, मालचंद बिष्ट,बिरेंद्र सिंह विष्ट,महेश चंद्र, मनमोहन रावत,लोकेंद्र सिंह रावत, प्रकाश राणा, मुकेश नाथ, अरविंद सेमवाल,भगवत सिंह राणा,पूरण दास,प्रेम लाल, बलबीर दास, सुरेन्द्र आदि लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !