गंगोत्री NH पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत. SI हरी मोहन ने की बचाने की कोशिश

Uk live
0

 ब्रेकिंग  उत्तरकाशी 

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी यमनोत्री यात्रा कर गंगोत्री जाते समय सुनगर से आगे अचानक पहाड़ी से पत्थर आने पर एक यात्री की मौत हो गई . मध्य प्रदेश के 8 लोग चार धाम यात्रा पर यमनोत्री यात्रा करने के बाद गंगोत्री यात्रा पर जा रहे थे. गंगोत्री NH पर अचानक सुनगर के पास बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर कर सीधे यात्रियों की गाड़ी पर जा लगी और गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे  उमेश रैकवार पुत्र महेश रैकवार निवासी नया बाजार दमोह मध्य प्रदेश उम्र 30साल की नजदीकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। 


वही 108 गाड़ी भी देरी से पहुंची और चालक ने जिला अस्पताल ले जाने से मना किया तो वही यात्रियों और स्थानीय लोगो ने कुछ देर के लिए आक्रोश  हो कर गंगोत्री मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को भी रोका और फिर 108 वाहन चालक के मानने के बाद मामला शांत किया गया. गाड़ी  Uk 09 ta 1106 बेलोरो है. 



भटवाड़ी चौकी के si हरी मोहन व् उनकी टीम द्वारा जल्द कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू को जल्द करवाने कि कोशिश कि गई. Si हरी मोहन ने पुरी कोशिश के बावजूद मृतक व्यक्ति को बचा नहीं पाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top