नगरपालिका क्षेत्र चंबा की कोमल की शादी में नही हुई कॉकटेल।

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : कोमल ने समाज सेवी सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार के तहत अपनी शादी में कॉकटेल नही होने दी।
कोमल स्वामी राम तीर्थ कैंपस बादशाहीथोल मे बीएससी कर रही है। कोमल के भाई विपिन जो की बीएससी द्वितीय सेमिस्टर का छात्र है ने कहा कि मैं शराब नही संस्कार मुहिम युवाओं के अंदर एक आदर्श स्थान पा रही है और युवा इसके लिए आगे आ रहे हैं। कार्यक्रम में कोमल के पति मनजीत जो कि विदेश में जाब करते हैं कोमल के लिए गए निर्णय से बहुत खुश हैं। कोमल की मां शैला देवी जो कि गृहणी है ने कहा कि सुशील बहुगुणा एक सच्चे समाज सेवक है तथा जो बिना स्वार्थ के समाज हित मे कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर सुशील बहुगुणा के द्वारा कोमल को प्रशस्ति पत्र व पिठांई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुम्भीबाला भट्ट लक्ष्मी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top