जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही छोटी-मोटी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इन महिलाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।


परियोजना निदेशक डीआरडीए योगेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को विकासखण्ड प्रतापनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हलेथ एवं कुड़ियल गांव कुराण में वनाग्नि से वनों की सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनाग्नि को रोकने हेतु ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाने व महिलाओं को जंगलों की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर सीआरपी बहन विजयलक्ष्मी देवी, धनीता देवी, रीप से नरेश चंद्र तथा बैंक सखी सविता देवी द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इसके साथ ही विकास खंड भिलंगना में चन्द्रबदनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वनाग्नि से बचाव हेतु कार्य किये गये। विकासखंड थौलधार ग्राम पंचायत इच्छौनी में स्वयं सहायता समूह की बैठक की गई, वनाग्नि की रोकथाम एवं आग से प्राकृतिक संपदा को बचाने की जानकारी दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !