Team uklive
टिहरी : कालिका मेले में लगे मेले की दुकानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की।
मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। 
भीड़ को व्यवस्थित करने में मेला समिति के स्वयंसेवकों और पुलिस थाना चंबा के द्वारा सराहनीय  प्रयास किया गया। 
मेला समिति के संरक्षक सुशील बहुगुणा ने बताया कि  इस मेले का उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कर अपनी संस्कृति को संरक्षित करना है। मेले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला। 
बहुगुणा ने जानकारी दी कि यह मेला कोई पौराणिक नही है बल्कि पिछले छह साल से लगाया जा रहा है  इस मेले में स्थानीय लोगों बड़चड़ कर अपनी सहभागिता करते हैं। 
हमारी  संस्कृति को बचाने हेतू यह मेला पहला होगा जो एकसवीं सदी में शुरू हुआ है 
इस अवसर पर मेंला समिति के अरविंद, प्रवीण,  गिरिजा प्रसाद बहुगुणा,  टीकाराम, राकेश, सुधीर बहुगुणा, विनोद सुयाल, हरी प्रसाद सकलानी,  बिक्रम राणा आदि मौजूद थे।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
