कैम्पटी पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को तत्काल कार्यवाही कर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : कैम्पटी पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को तत्काल कार्यवाही कर सकुशल बरामद कर  परिजनों के सुपुर्द किया है. 

बता दें  22 मई  को विनोद कुमार निवासी ग्राम सडब द्वारा थाना कैम्पटी में अपनी लडकी गुनगुन उम्र-22 वर्ष जो 19 मई  को घर से बिना बताये कही चली गयी थी विनोद द्वारा काफी खोज बीन करने के बाद भी विनोद को अपनी पुत्री नही मिली. 

तत्पश्चात विनोद द्वारा थाना कैम्पटी  में जाकर अपनी पुत्री की गुमशुदगी अंकित करायी गयी जो थाना कैम्पटी में गुमशुदगी क्रमांक 2/2024 पंजीकृत होकर जांच/विवेचना हेतु अपर उप निरीक्षक  प्रमोद सिंह रावत के सुपुर्द की गयी थी. 

बताया कि  विवेचक द्वारा उपरोक्त गुमशुदगी में त्वरित कार्यवाही करते हुये लडकी के फोन न0 की  काल डिटेल तथा सीसीटीवी फुटेज की जानकारी लेकर  23 मई को अपर उप निरीक्षक  प्रमोद सिंह रावत, ना0पु0 हृदय नेगी,  म0कानि0 64 ना0पु0 मीना तोमर व वादी विनोद के जनपद देहरादून के थाना चकराता के सम्भावित स्थानो पर तलाश की गयी तो कोई लाभप्रद जनकारी प्राप्त नही हो पाई जिसके बाद  गुमशुदा गुनगुन के काल डिटेल से ग्राम खाती थाना चकराता जनपद देहरादून में होने की सुूचना मिली जिस पर अपर उप निरीक्षक  मय फोर्स व वादी के ग्राम खाती पहुचे तो गुमशुदा गुनगुन को ग्राम खाती से सकुशल बरामद किया गया।  उससे पूछताछ करने पर उसने बताया की मेरे पिताजी द्वारा मुझे किसी बात पर डांट दिया गया था जिस पर मै घर से नाराज होकर अपनी दोस्त के परिवार वालो के पास चली गयी थी। मै बालिग हूं मै अपनी इच्छा से अपने घर से आयी थी व अपनी इच्छा से अपने पिताजी के साथ घर वापस जाना चाहती हूं मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नही है और नाही मेरे साथ किसी प्रकार का अपराधिक कृत्य हुआ है। 

 उचित कार्यवाही कर  गुमशुदा गुमगुन को सकुशल उसके पिता विनोद पुत्र स्व0 भोला निवासी ग्राम सड़ब तल्ला थाना कैम्पटी जिला टिहरी गढवाल के सुपुर्द किया गया। 

वादी व वादी के परिवार जनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा पुलिस का आभार व्यक्त कर कहा कि आपके द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही की गयी जिस कारण मुझे मेरी पुत्र सकुशल जल्दी मिल गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !