कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कर्नाटक के जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कार्यवाही की करी मांग

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : कांग्रेस ने कर्नाटक के जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के द्वारा 500 से अधिक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने पर कठोर कार्रवाई किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को पत्र प्रेषित किया. 


महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साज़िश रचने के आरोप हैं. कई वीडियो वायरल होने के बीच प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने की बात सामने आई है.

प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं. प्रज्वल रेवन्ना के पिता कर्नाटक में विधायक हैं और चाचा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी हैं

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में एक जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा इस तरह का घृणित कृत्या किया जाना क्या न्यायोचित है।

उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि समस्त हिंदुस्तान की मातृशक्ति यह मांग करती है कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे कठोर से कठोर दंड दिया जाए जो कि हिंदुस्तान में एक नजीर बने जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही पीड़ित महिलाओं को न्याय के साथ-साथ उचित मुआवजा दिया जाए।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों मे  जिला कांग्रेस कमेटी से  महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा,  शहर कांग्रेस की अध्यक्ष अनीता रावत, जिला महासचिव सुषमा दुमोगा, जिला सचिव अनीता साह आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top