प्रतापनगर के ग्राम पंचायत कोठगा एवं मिश्रवाण गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जल-जंगल की सुरक्षा हेतु चलाया गया अभियान

Uk live
0

Team uklive

टिहरी : मंगलवार को विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत कोठगा एवं मिश्रवाण गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जल-जंगल की सुरक्षा हेतु सामूहिक रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने, जल संरक्षण एवं पेयजल स्रोतों के रख- रखाव पर चर्चा की गई तथा इन कार्यों मे समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर एक निर्णय लिया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह के सीसीएल एवं आजीविका संवर्धन हेतु क्रिया- कलापों के विषय में चर्चा की गई। महिलाओं द्वारा इस संबंध में प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर सीआरपी बहने विजयलक्ष्मी देवी एवं धनीता देवी के द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।


वहीं विकास खंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत मिंगवाली तथा विकासखंड थौलधार के ग्राम पंचायत खांड बिडकोट में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वनाग्नि की रोकथाम और जल संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में समूह गतिविधि, प्राकृतिक वन संपदा को आग से बचाने एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top