Team uklive
नई टिहरी : आज सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हो गया.
नई टिहरी मे सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के बच्चों मे हाईस्कूल मे अभिषेक पंवार ने 97 प्रतिशत के साथ टॉप किया तो वहीं , आदित्य वैभव भट्ट ने 96 प्रतिशत के साथ सेकेण्ड टॉपर नम्बर पर आये.
साहिल रावत 94.2 प्रतिशत के साथ तीसरे नम्बर पर, तरूत्तर बिष्ट 94 प्रतिशत, शगुन पंवार 94 प्रतिशत, आराध्य उनियाल 94 प्रतिशत, अंशुल रावत 94 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे.
बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनो को दिया.
सेकेंड टॉपर रहे आदित्य वैभव भट्ट के पिता दिनेश भट्ट भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं निजी व्यवसाई हैं तो वहीं माता जिला उपभोक्ता आयोग में कार्यरत है.
वहीं आदित्य JEE की ऑनलाइन पढ़ाई भी करता है.