ब्रेकिंग उत्तरकाशी: गंगोत्री NH पर पल्सर और कार कि टक्कर. बाइक सवार जख्मी.

Uk live
0

संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : थाना कोतवाली उत्तरकाशी के  रिपोटिंग चौकी डुंडा के गंगोत्री NH  रुनवासा में दो वाहनों कि आमने सामने टक्कर हुई.जिसमे एक बाइक और कार टक्कर हुई  हैं.  बाइक सवार जख्मी बताया गया. डुंडा पुलिस द्वारा जख्मी व्यक्तियों को डुंडा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. बाइक सवार लोकल हैं. कार सवार दूसरे जिले के हैं.

        घायल बाइक सवार के हाथ व् पांव में गंम्भीर चोट होने के वजह से स्वास्थ केंद्र डुंडा से हायर सेंटर रेफर किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top