Team uklive
टिहरी : महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि देश और प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है .
लोगो की हकों की लड़ाई स्वतंत्रता, मूलभूत अधिकारों को सरकार खत्म करना चाहती है.
उन्होंने कहा यह स्थिति आज रुद्रपुर में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के द्वारा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया जा रहे सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए देखा गया जब उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है ।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज किस तरह बेटियों के साथ जघन्य अपराध हो रहा है बेटियां सुरक्षित नहीं है और सरकार झूठ पर झूठ बोले जा रही है उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल ज्योति रौतेला को रिहा कर अंकिता भंडारी के हत्यारो को फांसी दिलाने की मांग की है।
पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, मीनाक्षी नेगी तनीषा रावत वरिष्ठ कांग्रेस नेता निहाल सिंह नेगी गंगा भगत सिंह नेगी सुरेश चंद, मंद्रवाल,शाइना आदि लोग उपस्थित थे