एसएसपी ने पुलिस लाईन चंबा में किया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : शुक्रवार  को एसएसपी  नवनीत सिंह  द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया. 

जिसके बाद एसएसपी द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को "Employee of the Month" घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 
एसएसपी ने जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए  दिशा निर्देश जारी किए. 

क्राईम मीटिंग से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को कार्मिकों द्वारा लगन और मेहनत से सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई। एवम आगामी चुनावों को भी इसी प्रकार सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

एसएसपी द्वारा सम्मेलन लेकर निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों/ होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द  NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

SSP जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के टू ह्वीलर चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालान करने हेतु निर्देशित किया गया।

SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा सीएम हेल्प लाइन CCTNS एवं महिला हेल्प लाईन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं लम्बित बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।

विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।

थानों में उपलब्ध MDT पर आई सूचनाओं का रिस्पोन्स टाईम घटाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 

साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

   EVM की सुरक्षा में लगे पुलिस फोर्स को निर्देशित किया गया कि  EVM की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें।

मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक  जे0 आर0 जोशी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी  संजीव कुमार,  ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, श अस्मिता ममगांई, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, वाचक SSP, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन चंबा एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी के साथ–साथ पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !