चकरपुर टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मृत अवस्था में मिला भालू

Uk live
0

गणेश पुजारा 


 टिहरी : आज प्रातः कालीन वन विभाग की गस्त टीम को समय लगभग 5:00 बजे प्रातः खटीमा टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 के किनारे पर एक भालू मृत  अवस्था में बरामद हुआ तुरंत वन कर्मियों द्वारा उच्च अधिकारी को सूचित कर भालू के शव को अपने कब्जे में लेकर चकरपुर नर्सरी क्षेत्र में रखा गया तत्काल उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा भालू का  चिकित्सकई परीक्षण किया गया जिसमें  उक्त भालू मादा के रूप में चिन्हित हुआ जिसकी अनुमानित आयु लगभग 4 वर्ष की आकी गई तत्पश्चा पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा उक्त मादा भालू का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के उपरांत उक्त मादा भालू के शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया जिस वाहन से टक्कर कर भालू की मृत्यु हुई उसकी आसपास के लोगों से पूछताछ तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से खोजबीन जारी है पशु चिकित्सकों के पैनल में पशु चिकित्सा अधिकारी खटीमा संजीव शर्मा व पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के पशु चिकित्सा राहुल सती उपस्थित थे तथा मौके पर एसडीओ खटीमा संचित वर्मा, वन क्षेत्राधिकार खटीमा महेश चंद्र जोशी ,डिप्टी रेंजर जागेश्वर वर्मा, वन दरोगा  नित्यानंद भट्ट , टेकचंद, श्विपिन कुमार , पदम सिंह , संजीव कुमार , नबी अहमद,अनुज मिश्रा, आकाश गौतम तथा अन्य लोग उपस्थित थे उपरोक्त लोगों की उपस्थिति में मादा भालू के शव का पोस्टमार्टम के उपरांत जलाकर नष्ट कर दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top