Team uklive
टिहरी : रविवार को सुबह करीब 8:25 पर 112 पुलिस कंट्रोल रूम जनपद टिहरी गढ़वाल को सूचना प्राप्त हूई कि एक गाड़ी मैंसारी के पास से नीचे खाई में गिर रखी है.
इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी संख्या UK 14 K 8999 ECKO जो सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरी है जो शनिवार रात लगभग 9:30 से 10:00 के आसपास से कमांद बाजार से वापस घर जाते समय बारिश व कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई थी जिसमें एक व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र जोरा सिंह निवासी ग्राम लेगर्थ पोस्ट कमान्द थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 49 वर्ष सवार था।
उक्त ब्यक्ति को दुर्घटना में काफी चोटे आई है तथा बायां पांव पूरी तरह से टूट गया है जिसको पुलिस बल व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से रेसक्यू करके एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय बोराड़ी भिजवाया गया है.
पुलिस के अनुसार घायल के परिजन भी मौके पर आ गए थे उन्हें भी साथ में ही भिजवाया गया है


