Team uklive
टिहरी : शुक्रवार 1 मार्च को महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा बैंकिग एवं वित्तीय साक्षरता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्टेट बैंक नई टिहरी के वित्तीय साक्षरता, परामर्शदाता श्री नवीन चंद्र ढौंडियाल रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष डॉ अरविंद मोहन पैन्युली एवं सदस्य अरविंद रावत, डॉ अंकिता बोरा एवं भारती जायसवाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
