Team uklive
टिहरी 15 मार्च : शुक्रवार को कोटी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 69 वां मैच जाख क्लब व महादेव क्लब के बीच खेला गया।
जिसके मुख्य अतिथि मनोज राय (प्रबंधक टीएचडीसी), अभिनव थापर रामलीला समिति अध्यक्ष, विरेन्द्र दत्त उनियाल अध्यक्ष सुपरवाईजर THDC ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
टॉस जीत कर महादेव क्लब ने फील्डिंग करने का फैसला लिया एवं जाख क्लब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।
बैटिंग करते हुये जाख क्लब ने 165 रन बनाए.
जाख क्लब कि तरफ से बैटिंग करते हुए विवेक ने 59 रन बनाए व दीपक असवाल ने 32 रन बनाए।
महादेव क्लब की तरफ से राहुल ने 4 विकेट व अवतार ने २ विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी महादेव क्लब की टीम में सन्दीप ने 24 रन व हिमांशु ने 19 रन बनाकर पारी खेली.
महादेव क्लब टीम का जहां 15 ओवर मे स्कोर 124 रहा वहीं जाख की टीम ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
आयोजन समिति कोटी स्पोर्ट्स क्लब जिसके संयोजक कुलदीप सिंह पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत, , कोषाध्यक्ष प्रवीण रावत, सचिव- अजीत रावत, गब्बर सिंह पंवार (बोट यूनियन सचिव),सदस्य सुरेशी, नरेंद्र रावत, दानवीर, प्रमोद शाह,, अमित राणा, मूर्ति चौहान, साब सिंह पंवार, आशीष चमोली, मनीष नेगी, असद आलम, विनोद, राज, धर्मेंद्र, गोविन्द राणा, प्रमोद पंवार, अभिषेक सरियाल, सुरेन्द्र पंवार BP.S.रावत आदि रहे.


