टिहरी पुलिस की सतर्कता से लगभग 10 लाख ₹ की प्रतिबंधित वेशकीमती लकड़ी की तस्करी का प्रयास हुआ बिफल

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : टिहरी पुलिस की सतर्कता से लगभग 10 लाख ₹ की प्रतिबंधित वेशकीमती लकड़ी की तस्करी का प्रयास बिफल हो गया. 


एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि  लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चौकी जाजल पर चलाये जा रहे सधन चेकिंग अभियान के दौरान चौकी गेट बैरियर पर चैकिंग की जा रही थी.
चैकिंग के दौरान सुबह 9:30 बजे वाहन संख्या UK09TA1374 बोलेरो पिकअप जो चंबा की ओर से आ रहा था ड्राइवर सहित कुल चार लोग सवार थे उक्त वाहन को चैकिंग के लिए रोका गया तो उक्त वाहन में लकड़ी के गुटके भरे हुए थे.
 इसके संबंध में पूछताछ करने पर संदिग्ध प्रतीत हुए तो पूछताछ करने पर वाहन चालक व उसमें सवार व्यक्ति सकपका गये. 
शख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लकड़ी के गुटके काजल की लकड़ी के गुटके हैं जिन्हें हमने गंगी घनसाली के जंगल से काटा हैं। और हम इन्हें बेचने के लिए सहारनपुर उत्तर-प्रदेश ले जा रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि  गाड़ी से कुल 101 गुटके प्रतिबंधित लकड़ी के बरामद हुए क्योंकि अपराध वन्य उपज से संबंधित है अतः अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग नरेंद्र नगर के अधिकारीयों  को फोन द्वारा सूचित किया गया तथा चारों अभियुक्तगणों को मय वाहन व बरामद माल के नियमानुसार वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।


 उक्त लोगों मे कृष्ण पुत्र सिंध शाही निवासी ग्राम गंगी थाना घनसाली  उम्र-29 वर्ष, दिल बहादुर पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम गोठी जिला हुंगला नेपाल- उम्र-26 वर्ष, राजेंद्र बहादुर पुत्र गोकन शाही निवासी ग्राम सुबोकालिया जिला कालीकोट नेपाल –उम्र-28वर्ष,  लंकराज शाही पुत्र पुरोमल शाही  उम्र 27 वर्ष शामिल हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !