प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चम्बा मे प्रधानाध्यापिका पद से रिटायर होने पर उर्मिला नेगी को दी शुभकामनायें

Team uklive


टिहरी : आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चम्बा मे प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत  उर्मिला नेगी के रिटायरमेन्ट पर अध्यापको एवं स्थानीय लोगो ने उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की. 

बता दें 40 वर्षों से निरंतर शिक्षण कार्य करती हुई 31 मार्च 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चंबा जिला टिहरी गढ़वाल की प्रधानाध्यापिका  उर्मिला नेगी का सेवानिवृत्ति समारोह राज विद्या केंद्र जे ब्लॉक नई टिहरी में आयोजित किया गया काफी संख्या मे लोगो ने पहुँचकर उनको शुभकामनायें दी. 

बता दें  24 सितम्बर 1985 को उनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावतगाव लम्बगांव प्रतापनगर, फरवरी 1989 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डिबनू सारजूला , अगस्त 1991राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरसिहधार सारजूला , प्रधान अध्यापिका के पद पर अप्रैल 1992 राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटा सारजूला , अगस्त 1995 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ सारजूला, अगस्त 2006 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी सारजूला संकुल पांगरखाल  में मार्च 2024  को प्रधानअध्यापिका के पद से सेवानिवृत् हुई. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त