Team uklive
टिहरी : गुरुवार को रानीचौरी मे मानवाधिकार सरंक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति में राजकीय पी जी कॉलेज अगस्तमुनी रुद्रप्रयाग के छात्र छात्राओं का भूगोल विभाग का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर एल o डीo गार्गी विभाग अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं ने रानीचौरी में धूपबत्ती अगरबत्ती व टोकरी बनाने से स्वरोजगार को छात्र-छात्राओं को बताया.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कहा कि हमे पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में ही नहीं जाना चाहिए बल्कि छोटे-छोटे स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए तथा विभागअध्यक्ष डॉ0 एल डी गार्गी जी ने कहा कि बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को नई नई जगहों पर ले जाकर नई चीजों से परिचित करवाना और स्वरोजगार के क्षेत्र में नए विचारों के लिए प्रेरित करना है ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ने लिखने के बाद स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें और अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ सकें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने फूलों से धूपबत्ती बनाना अगरबत्ती बनाना प्लास्टिक के रेपरों से टोकरी बनाना फूलों से रंग बनाना गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और छात्र-छात्राओं में उत्साह भी दिखा इस अवसर पर डॉoविजय किशोर बहुगुणा अंजलि उद्यमी सुषमा बहुगुणा और विभाग अध्यक्ष डॉ0 एल डी गार्गी और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.


