11 फ़रवरी को होगा मूल निवास-भूकानून स्वाभिमान महारैली का आयोजन, बैठक मे लिया गया निर्णय

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर शुक्रवार को  बौराड़ी स्थित होटल फन एंड फूड में बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि आने वाली 5 फरवरी (सोमवार) को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित  किया जाएगा एवं उसके बाद 11 फरवरी को आयोजित होने वाली महारैली के लिए बृहद स्तर पर तैयारी की जाएगी।

बता दे गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के आह्वान पर कुछ दिन पहले देहरादून मे महारैली का आयोजन किया गया था जिसमे दूर दराज से कई लोग एकत्रित हुए और मूल निवास, भू कानून लागू करने की सरकार से मांग की. 

28 जनवरी को हल्द्वानी मे भी रैली का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया अब धीरे धीरे यह चिंगारी अन्य जिलों मे भी फैलने लगी है. 

देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि मूल निवास, भू कानून संघर्ष समिति के बैनर तले 11 फरवरी को महारैली का आयोजन होना है जिससे पहले 05 फरवरी को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा. 

बताया कि आज की बैठक मे आगे की तैयारियों पर विचार बिमर्श किया गया जिसके बाद एक बैठक और होनी है. 

उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, आम लोगो से 11 फरवरी को रैली मे बड़ी संख्या मे आने का आह्वान किया

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल, राज्य आंदोलनकारी मंच अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, मुसर्रफ अली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, निवर्तमान  सभासद शक्ति प्रसाद जोशी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी,  नागरिक मंच महामंत्री जगजीत सिंह नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष, महामंत्री, राहुल बुटोला के साथ ही काफी संख्या मे सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top