Team uklive
नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ मुख्यालय में दो मार्च को ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि शिविर में एडिप योजना के तहत दिव्यांग पुनर्वास कल्याण केंद्र नई टिहरी की ओर से दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। जिसमे कान की मशीन, व्हीलचेयर, छड़ी, चश्मा आदि शामिल है। बताया शिविर दो मार्च को सुबह 10.30 बजे से ब्लॉक सभागार थत्यूड़ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जौनपुर क्षेत्र के दिव्यांगजनों से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर एडिप का लाभ उठाने की अपील की है। अपना आधार कार्ड, यूडीआई कार्ड की छायाप्रति एक फ़ोटो पोस्टकार्ड साइज आय प्रमाण साथ लेने को कहा है।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
